World Cup 2019 : Fans celebrate India's victory against West Indies, WATCH VIDEO | वनइंडिया हिंदी

2019-06-28 68

Post India West Indies world cup match 2019, Team India wins against West Indies and Fans are ready to celebrate India's Comfortable Victory against West Indies. As per the report, Team India is all set to win the play upcoming matches and is quite close to Semi Finals.

वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारत वेस्टइंडीज मैच में टीम इंडिया ने 125 रनों से जीत दर्ज की है । अब वेस्टइंडीज की करारी हार और भारत के विजय यात्रा को देखते हुए फैंस बेहद उत्साहित दिखे । फैंस टीम इंडिया की जीत की खुशी में जमकर झूमे और जश्न मनाया । बता दें कि भारत जिस गति से वर्ल्ड कप में जीत दर्ज कर रहा है उससे सेमीफाइनल में उसकी जीत पक्की है ।

#Worldcup2019 #INDVSWI #Fanscelebration